scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशभारत ने काबुल में पांच दिवसीय ‘जयपुर फुट’ शिविर का आयोजन किया

भारत ने काबुल में पांच दिवसीय ‘जयपुर फुट’ शिविर का आयोजन किया

समिति अपने ‘जयपुर फुट’ और दिव्यांग व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए विश्व स्तर पर मशहूर है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत की ओर से अफगानिस्तान के लोगों को दी जा रही मानवीय सहायता के तहत काबुल में पांच दिवसीय ‘जयपुर फुट’ शिविर का आयोजन किया गया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी.

यह शिविर अफगानिस्तान की राजधानी में एक भारतीय परमार्थ संगठन के माध्यम से आयोजित किया गया.

जायसवाल ने पोस्ट में कहा, “भारत की ओर से अफगानिस्तान के लोगों को दी जा रही मानवीय सहायता के तहत काबुल में जयपुर स्थित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) द्वारा पांच दिवसीय ‘जयपुर फुट’ शिविर का आयोजन किया गया.”

समिति अपने ‘जयपुर फुट’ और दिव्यांग व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए विश्व स्तर पर मशहूर है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “शिविर में जबर्दस्त उत्साह नजर आया तथा लगभग 75 कृत्रिम अंग सफलतापूर्वक लगाए गए.”

उन्होंने पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी साझा कीं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments