scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशदिल्ली में भारत-न्यूजालैंड रक्षा रणनीतिक वार्ता की शुरुआत

दिल्ली में भारत-न्यूजालैंड रक्षा रणनीतिक वार्ता की शुरुआत

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के बीच रक्षा रणनीतिक वार्ता का पहला संस्करण मंगलवार को यहां आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य सुरक्षा परिदृश्यों पर चर्चा करना और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करना था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस बैठक की संयुक्त अध्यक्षता भारत के रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद (अंतरराष्ट्रीय सहयोग) और न्यूजीलैंड के रक्षा मंत्रालय की अंतरराष्ट्रीय शाखा प्रमुख कैथलीन पियर्स ने की।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों देशों ने जारी रक्षा सहयोग पर संतोष व्यक्त किया और सहयोग के मौजूदा क्षेत्रों, विशेष रूप से प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, रक्षा उद्योग, समुद्री सुरक्षा और बहुराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्रों को बढ़ाने के उपायों की पहचान की।’’

अधिकारियों ने बताया कि सह-अध्यक्षों ने सहयोग के उभरते क्षेत्रों और वैश्विक साझा हितों से संबंधित मुद्दों की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर भी प्रकाश डाला।

भाषा खारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments