scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशभारत अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना जानता है: हिमंत विश्व शर्मा

भारत अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना जानता है: हिमंत विश्व शर्मा

Text Size:

गुवाहाटी, सात मई (भाषा) पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत की सैन्य कार्रवाई पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि देश अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना जानता है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘यह नया भारत है। भारत अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना जानता है। भारत के दुश्मन चाहे कहीं भी हों, उन्हें उनके घर में घुसकर मारा जाएगा।’

मुख्यमंत्री ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माकूल जवाब दिया है और भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है।

इससे पहले शर्मा ने ‘जय हिंद’ के नारे के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक पोस्टर पोस्ट करते हुए पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर की गर्ई भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की प्रशंसा की थी।

मुख्यमंत्री ने लड़ाकू विमानों और वायुसेना के जवानों का एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा, ‘भारत की आन बान और शान – भारत की सेना।’

उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की इस कार्रवाई पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पोस्ट को साझा भी किया।

भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments