scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशभारत, जापान ने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की

भारत, जापान ने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की इस सप्ताह होने वाली भारत यात्रा से पहले दोनों देशों ने मंगलवार को संपर्क, पनबिजली और कौशल विकास समेत कई परियोजनाओं की प्रगति और द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की।

किशिदा शनिवार को भारत आएंगे और अगले दिन वह कंबोडिया की यात्रा पर रवाना हो सकते हैं। दिल्ली में दोनों पक्षों ने मंगलवार को ‘भारत-जापान एक्ट ईस्ट फोरम’ की छठी संयुक्त बैठक में हिस्सा लिया।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और जापानी राजदूत सुजुकी सतोशी ने की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उन्होंने संपर्क (कनेक्टिविटी), जल विद्युत, वन प्रबंधन, जल आपूर्ति और सीवरेज और कौशल विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।’’

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments