scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशभारत, इजराइल की नजर अंतरिक्ष सहयोग बढ़ाने पर

भारत, इजराइल की नजर अंतरिक्ष सहयोग बढ़ाने पर

Text Size:

बेंगलुरु, 23 फरवरी (भाषा) भारत और इजराइल ने जारी सहयोग के अलावा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा घोषित क्षेत्र में सुधारों की पृष्ठभूमि में अंतरिक्ष संबंधों के विस्तार को लेकर चर्चा की।

भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने मंगलवार को यहां भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुख्यालय में इसके अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग में सचिव एस सोमनाथ से मुलाकात की। इसरो ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रमों के मद्देनजर अंतरिक्ष एजेंसियों और भारत तथा इजराइल के बीच अंतरिक्ष संबंधों के विस्तार को लेकर चर्चा की गई।’’

इसरो इजराइल अंतरिक्ष एजेंसी (आईएसए) के साथ सहयोग बढ़ाने और एक साथ काम करने के संभावित अवसरों की पहचान करने के लिए चर्चा कर रहा है। पिछले साल, इसरो और आईएसए ने छोटे उपग्रहों के लिए विद्युत प्रणोदन प्रणाली (ईपीएस) और जीईओ-एलईओ (जियोसिंक्रोनस अर्थ ऑर्बिट-लो अर्थ ऑर्बिट) ऑप्टिकल लिंक में सहयोग सहित विभिन्न जारी गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की।

दोनों एजेंसियों ने भविष्य में एक साथ काम करने के संभावित अवसरों पर भी चर्चा की। इनमें भारतीय प्रक्षेपण यान में इजराइली उपग्रहों का प्रक्षेपण और 2022 में एक उपयुक्त कार्यक्रम के जरिए भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तथा भारत-इजराइल राजनयिक संबंधों के 30 साल का जश्न मनाना भी शामिल हैं। इसरो की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘इसरो के छोटे उपग्रह में आईएसए के ईपीएस को प्रक्षेपित करने का प्रस्ताव है।’’

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments