scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदिल्ली हिंसा पर इस्लामी सहयोग संगठन के बयान को भारत ने गुमराह करने वाला बताया

दिल्ली हिंसा पर इस्लामी सहयोग संगठन के बयान को भारत ने गुमराह करने वाला बताया

विदेश मंत्रालय ने मुसलमानों के खिलाफ कथित भेदभाव पर समूह की टिप्पणियों पर कहा इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) का बयान गलत, गुमराह करने वाला है.

Text Size:

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने मुसलमानों के खिलाफ कथित भेदभाव पर समूह की टिप्पणियों पर कहा इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) का बयान गलत, गुमराह करने वाला बताया है.

विदेश मंत्रालय ने मुसलमानों के खिलाफ कथित भेदभाव पर समूह की टिप्पणियों पर कहा, सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिशें चल रही है, हम संगठनों से गैरजिम्मेदाराना बयान न देने का अनुरोध करते हैं.

ओआईसी में कहा था कि वह भारत में मुसलमानों के खिलाफ हालिया और भयावह हिंसा की निंदा करता है. ओआईसी ने अपने बयान में यह भी कहा था कि हिंसा के परिणामस्वरूप निर्दोष लोगों की मौत हो रही है. मस्जिदों और मुस्लिम-स्वामित्व वाली संपत्तियों की आगजनी और तोड़फोड़ हुई है. ओआईसी पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त करता है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, पीएम ने सार्वजनिक रूप से शांति और भाईचारे की अपील की है. मैं कुछ बयानों का भी उल्लेख करना चाहूंगा. हम आग्रह करेंगे कि इस तरह की गैरजिम्मेदार टिप्पणी करने का यह सही समय नहीं है, इससे जितनी समस्याएं सुलझेंगी, उससे ज्यादा समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

आपको बता दें, दिल्ली हुई हिंसा के अबतक कुल 34 लोगों कि मौत हो चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments