जयपुर, 27 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत वैश्विक मंच पर आर्थिक क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादों की बदौलत मजबूत स्थिति में है।
राठौड़ ने यहां मीडिया से कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में सैन्य शक्ति के साथ-साथ आर्थिक शक्ति भी राष्ट्र की मजबूती का आधार बन सकती है।
उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज आर्थिक युद्ध में स्वदेशी उत्पादों की बदौलत एक मजबूत स्थिति में खड़ा है।
राठौड़ ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही 150 किलोमीटर की पदयात्रा का उद्देश्य केवल उन्हें स्मरण करना नहीं बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना भी है।
उन्होंने नागरिकों से देश में निर्मित वस्तुओं का अधिकतम उपयोग करने की अपील की ताकि भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बल मिल सके।
राठौड़ ने कहा, “जनता का विश्वास, स्थानीय उत्पादों का उपयोग और युवाओं की भागीदारी ही भारत को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाएंगे। भाजपा इसी विज़न के साथ आगे बढ़ रही है।”
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर ‘टैरिफ’ बढ़ाए जाने जैसी स्थितियां भारत के लिए चुनौती नहीं बल्कि अवसर हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय दवाइयां, वस्त्र व हस्तशिल्प अपनी गुणवत्ता और किफायती दरों के कारण वैश्विक बाजार में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी हैं।
राठौड़ ने कहा कि भाजपा की सरकार जनहित, पारदर्शिता और संवैधानिक मर्यादाओं के अनुरूप ही काम करती है।
उन्होंने कहा, “हम किसी भी प्रकार की जबरदस्ती, राजनीतिक बदले की भावना या अनैतिक रणनीति में विश्वास नहीं रखते। जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।”
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.