scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशभारत कैंसर की 90 में से 42 दवाइयां सस्ती दरों पर दे रहा है: मांडविया

भारत कैंसर की 90 में से 42 दवाइयां सस्ती दरों पर दे रहा है: मांडविया

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि भारत कैंसर की 90 दवाओं में 42 दवाइयां सस्ती दरों पर देता है।

वह ‘‘संजीवनी: कैंसर के विरूद्ध एकजुट’’ अभियान की शुरुआत के मौके पर बोल रहे थे। यह फेडरल बैंक होर्मिस मेमोरियल फाउंडेशन, न्यूज 18 नेटवर्क और टाटा ट्रस्ट्स की संयुक्त पहल है।

मांडविया ने कहा, ‘‘हम कैंसर अस्पतालों तथा तृतीय श्रेणी के स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों बढ़ा रहे हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रति हमारा दृष्टिकोण समग्र है। हमने एमबीबीएस और स्नातकोत्तर मेडिकल सीट एवं कॉलेज बढ़ाये तथा चिकित्सा शिक्षा संसाधन तैयार किये। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा इस दिशा में काम कर रहा है। हमने मंगलवार को दवा नीति शुरू की। हम जेनेरिक दवाइयों के मामले में दुनिया की फार्मेसी हैं।’’

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कभी भी कोई राजनीतिक विषय या वाणिज्यिक विषय नहीं हो सकता है, यह भारत के लिए ‘‘सेवा’’ है।

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments