scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेश‘इंडिया इन फ्यूचर टेंस’: नए शब्दकोष ने 2047 के लिए 47 शब्दों की पहचान की

‘इंडिया इन फ्यूचर टेंस’: नए शब्दकोष ने 2047 के लिए 47 शब्दों की पहचान की

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) जुगाड़, ‘ब्लू कार्बन’, ‘कल्चरनॉमिक्स’, ‘डिजिटल नोमैड’ और ‘15-मिनट सिटी’ उन 47 शब्दों में शामिल हैं जिन्हें नए शब्दकोष ‘इंडिया इन फ्यूचर टेंस’: 47 वर्ड्स फॉर 2047’ में जगह मिली है।

इस शब्दकोष में उन प्रमुख ‘ट्रेंड्’ से जुड़े शब्द शामिल हैं जो भारत के 100 वर्ष पूरे होने पर 2047 में महत्वपूर्ण होंगे। इसका उद्देश्य उन मूल्यों को प्रतिबिंबित करना है जो राष्ट्र की यात्रा ‘‘समावेशिता, स्थिरता और तकनीकी उन्नति’’ को परिभाषित करेंगे।

इसे संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन और ऊर्जा, पर्यावरण एवं जल परिषद (सीईईडब्ल्यू) ने पेश किया है।

यह शब्दकोष ‘नेक्स्ट जेनरेशन इंडिया फेलोज’ की पहल का हिस्सा है और इसके विवरण में कहा गया है, ‘‘इसका उद्देश्य युवाओं को 2047 तक एक स्थायी और समृद्ध भारत को आकार देने के लिए आवश्यक ज्ञान और भाषा से सशक्त बनाना है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हमारे जीवंत वातावरण और उभरते शब्दों का वर्णन करने के लिए नए संज्ञा, क्रिया और वाक्यांश आवश्यक होंगे।’’

‘ब्लू कार्बन’ वह कार्बन है जो वायुमंडल से अवशोषित होकर समुद्र में जमा होता है, ‘कल्चरनॉमिक्स’ संस्कृति और अर्थशास्त्र का मिश्रण है जो मनोरंजन, भोजन, खेल आदि के माध्यम से संस्कृति के दुनिया भर में प्रसार का वर्णन करता है।

इसी प्रकार, ‘डिजिटल नोमैड’ वह व्यक्ति है जो खानाबदोश जीवन शैली को अपनाते हुए दूर से काम करने के लिए डिजिटल तकनीकों का उपयोग करता है। जबकि ‘15-मिनट सिटी’ से अभिप्रायः शहर में कहीं भी रहने वाले लोगों के लिए सभी आवश्यक सेवाओं को 15 मिनट के दायरे में रखने से है।

शब्दकोश में शामिल अन्य प्रमुख शब्दों में ‘गेमिफिकेशन’, ‘जेंडर बॉन्ड’, ‘हेरिटेज हब’, ‘जुगाड़’, ‘न्यूरोक्वीर’, ‘ओस्मोटिक ऊर्जा’, ‘प्लास्टिवोर’ और ‘रोबोकेयर’ शामिल हैं।

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments