नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कनाडा सरकार द्वारा देश के ट्रक चालकों के विरोध को दबाने के लिए आपात कानून लागू करने पर ध्यान दिया है और वह कनाडा के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग घटनाक्रम को लगातार करीब से देख रहा है।
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”हम कनाडा में नाकेबंदी और विरोध प्रदर्शन से संबंधित घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। हमने देखा है कि कनाडा की सरकार ने वास्तव में आपातकालीन अधिनियम लागू किया है।’
दिसंबर 2020 में, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में आए थे और कहा था कि उनका देश शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहेगा। इस बयान से दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।
भारत ने भारतीय किसानों को समर्थन देने वाली टिप्पणियों के लिए ट्रूडो पर निशाना साधा था और इन्हें ”अनुचित” करार देते हुए कहा था यह भारत का आंतरिक मामला है।
भाषा
जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.