scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व भारत ने दुनिया में अलग पहचान बनाई: राजनाथ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व भारत ने दुनिया में अलग पहचान बनाई: राजनाथ

Text Size:

फरीदाबाद, 23 मई (भाषा) रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाषा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है।

सिंह हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में पलवल के गांव सोलड़ा में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारे देश ने दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। भारत के प्रति दुनिया के लोगों की धारणा बदल गई है। संयुक्त राष्ट्र के मंच पर अब भारत को गंभीरतापूर्वक सुना जाता है।’’

उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति बनने जा रहा है जो समूचे विश्व के कल्याण के लिए कार्य करेगा।

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘सेना को हर तरह से ताकतवर बनाने का कार्य किया गया। भारत को अब कोई देश आंख दिखाने की हिम्मत नहीं कर सकता। यदि कोई भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की कोशिश करता है सेना द्वारा उसे उसकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।’’

भाषा सं खारी आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments