scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशभारत में विभिन्न धर्मों के बीच सौहार्द की परंपरा रही है : एमओसी प्रमुख

भारत में विभिन्न धर्मों के बीच सौहार्द की परंपरा रही है : एमओसी प्रमुख

Text Size:

कोलकाता, 19 मार्च (भाषा) मिशनरीज ऑफ चैरिटी की नयी सुपीरियर जनरल सिस्टर मेरी जोसफ ने शनिवार को कहा कि भारत में विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच भाईचारा और सौहार्द की लंबी पंरपरा रही है और वे समान भाव से अपने-अपने धर्मों का अनुपालन करते हैं।

सिस्टर जोसफ को हाल में वैश्विक संस्था की चौथी सुपीरियर जनरल चुना गया है। इस संगठन की स्थापना सेंट टेरेसा ने कोलकाता में की थी। सिस्टर जोसफ ने बताया कि पांच सिस्टर यूक्रेन युद्ध से प्रभावित लोगों की सेवा कर रही हैं।

उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) के मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप सड़क पर निकलिए। आपको मंदिर, मस्जिद और गिरिजाघर रास्ते में मिलेंगे। ये प्रार्थना के अलग-अलग स्थान हैं, लेकिन अनुयायी समभाव और समर्पण से प्रार्थना करते नजर आएंगे।’’

उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की बहुलवाद की यह भावना धार्मिक अंतर और विवाद से ऊपर है।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments