scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशदेश के पास 3.28 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट का स्टॉक: भारत सरकार

देश के पास 3.28 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट का स्टॉक: भारत सरकार

स्वास्थ्य मंत्रालय के उप सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'फिलहाल हमें एक करोड़ के करीब टैबलेट की जरूरत होगी उससे तीन गुना से ज़्यादा टैबलेट देश के पास मौजूद हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन को लेकर भारत सरकार द्वारा ये जानकारी दी गई कि जरूरत से तीन गुणा स्टॉक देश में मौजूद है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सही संख्या बताते हुए कहा कि भारत के पास घरेलू इस्तेमाल के लिए 3.28 करोड़ हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट मौजूद है.

इस बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के उप सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘फिलहाल हमें एक करोड़ के करीब टैबलेट की जरूरत होगी उससे तीन गुना से ज़्यादा टैबलेट देश के पास मौजूद हैं. दो से तीन करोड़ का एडिशन सप्लाई का टाई अप करके रखा गया है. घरेलू उत्पादन में कोई बाधा मत आए ये भी तय किया गया है.’

आपको बता दें कि छोट स्तर पर किए गए प्रयोगों में ऐसा माना जा रहा है कि मलेरिया की ये दवा कोरोना पीड़ितों को ठीक करने के काम आ रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दवा का ख़ूब ज़िक्र और समर्थन किया है. हाल ही में इससे जुड़े उनके एक बयान की वजह से भारत में विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ये दवा कोरोना के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों और ऐसे मरीज़ों की देख भाल करने वालों को दी जा रही है और उनके लिहाज़ से देश में तीन गुणा स्टॉक मौजूद है.

इसके निर्यात से जुड़े फ़ैसले की जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के निर्यात के मामले सचिवों की कमेटी और ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर द्वारा मामले पर गौर किया गया और घरेलू मांग को ध्यान में रखते हुए इसके निर्यात का फ़ैसला लिया गया.


यह भी पढ़ें: अप्रैल अंत तक तेजी से बढ़ सकते हैं कर्नाटक में कोविड-19 के मामले, अभी लंबी लड़ाई बाकी है: येदियुरप्पा


ये भी कहा गया कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के पहले से काफी ऑर्डर थे. ऐसे में देश की मांग को ध्यान में रखते हुए बाकी की दवा को अन्य देशों को भेजा गया. जानकारी देते हुए कहा गया कि मांग से जुड़ी तीन लिस्ट हैं. पहली लिस्ट पर काम हुआ है. दूसरे और तीसरे पर काम हो रहा है.

किस देश को किस आधार पर हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन दी जा रही है जैसे सवाल के जवाब में कहा गया कि जिन्होंने पहले इसकी मांग की थी उन्हें ध्यान में रखा गया है. इसके अलावा पड़ोसियों को ध्यान में रखा गया और सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों को ध्यान में रखा गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक 503 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 678 नए मामले सामने आए हैं. देशभर में कुल मामले की संख्या अब 6412 है और अभी तक कुल 199 मौतें हुई हैं जिसमें से 33 मौत पिछले एक दिन में हुई हैं.

टेस्टिंग की जानकारी देते हुए कहा गया कि देश में कुल 146 सरकारी और 67 प्राइवेट टेस्टिंग लैब्स काम कर रहे हैं. इसे लेकर बदली गई रणनीति के तहत हॉटस्पॉट इलाकों में कोरोना के लक्ष्ण वाले सभी मरीज़ों का टेस्ट किया जाएगा. वहीं, ये भी बताया गया कि शुक्रवार को सबसे ज़्यादा एक दिन में 16,000 से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया जिनमें से 0.2 प्रतिशत लोग पॉज़िटिव पाए गए.

share & View comments