नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को सदन में भारत और चीन के बीच सीमा के मुद्दों पर बात करनी चाहिए न कि जी20 पर.
चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘लद्दाख में चीन की सेना ने घुसपैठ कर 200 से ज्यादा रहने की जगह बना ली. अब हमारी सेना को आगे गश्त नहीं करने दिया जा रहा है. अगर यह ऐसा ही चलता रहा तो सियाचीत ग्लेशियर के पास स्थिति गंभीर हो जाएगी.’
उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि सरकार संसद में भारत-चीन सीमा विवाद पर बात करें न कि जी20 पर.’
चीन के मसले पर हाल ही में संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि अगर चीन घुसपैठ करता है तो दोनों देशों के रिश्तों पर गंभीर असर पड़ेगा.
अक्टूबर महीने में जब जयशंकर भारत में चीन के राजदूत सुन विडोंग से मिले थे तो उन्होंने शांति बनाए रखने पर जोर दिया था और कहा था कि यह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए बेहतर होगा.
गौरतलब है कि 2020 में एलएसी पर दोनों देशों के बीच बिगड़ी रिश्तों के बाद कई दौर की बातचीत हो चुकी है.
बता दें कि हाल ही में भारत की जी20 की अध्यक्षता मिली है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएस और यूरोपियन यूनियन शामिल है.
इसी बुधवार से संसद का शीत सत्र शुरू हुआ है. इस दौरान 17 दिन काम होगा. केंद्र सरकार इस बीच 16 नए बिल पेश कर सकती है.
यह भी पढ़ें: ‘करिश्माई’ या ‘पतन की शुरुआत’, गुजरात विजय के बाद कुछ इस तरह दुनिया के अखबारों में छाए मोदी