scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदिल्ली में बनेगा भारत का पहला प्लाज्मा बैंक, कोरोना से ठीक हुए मरीज़ों को केजरीवाल ने प्लाज्मा दान करने को कहा

दिल्ली में बनेगा भारत का पहला प्लाज्मा बैंक, कोरोना से ठीक हुए मरीज़ों को केजरीवाल ने प्लाज्मा दान करने को कहा

केजरीवाल ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में दक्षिण दिल्ली स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंस (आईएलबीएस) में प्लाज्मा बैंक स्थापित किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से संक्रमित गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए ‘प्लाज्मा बैंक’ स्थापित करने की घोषणा की है. कोरोनावायरस से लड़ाई के मद्देनज़र दिल्ली में देश का पहला प्लाज्मा बैंक बनने जा रहा है.

वीडियो कांफ्रेंस के जरिये एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो दिन में यह बैंक काम करने लगेगा. उन्होंने बताया कि आप सरकार कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

केजरीवाल ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में दक्षिण दिल्ली स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंस (आईएलबीएस) में प्लाज्मा बैंक स्थापित किया जाएगा.

आईएलबीएस उन मेडिकल संस्थानों में से एक है, जिन्हें अप्रैल के मध्य में प्लाज्मा थेरेपी करने की मंजूरी मिली थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा दान से जुड़ी जानकारियों को लेकर सरकार हेल्पलाइन भी स्थापित करेगी.

केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने अब तक कोविड-19 के 29 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का क्लीनिकल परीक्षण किया है और इसके परिणाम ‘उत्साहजनक’ रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में 35 मरीजों को थेरेपी दी गई जिनमें से 34 ठीक हो गए वहीं निजी अस्पताल में 49 मरीजों को ये थेरेपी दी गई जिनमें 46 ठीक हुए.


यह भी पढ़ें: एमपी कैबिनेट विस्तार पर माथापच्ची जारी, शाह-नड्डा और शिवराज की देर रात तक चली बैठक, सिंधिया से भी मिले चौहान


केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी गंभीर रुप से बीमार मरीज के ठीक होने की गांरटी नहीं देता है लेकिन अनुमान के मुताबिक इलाज में ये मददगार हो सकता है.

उन्होंने कहा, ‘इसे संजीवनी बूटी की तरह नहीं देखना चाहिए’.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोविड-19 से जान गंवाने वाले सरकारी अस्पताल एलएनजेपी के डॉक्टर असीम गुप्ता के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. 52 वर्षीय डॉक्टर की रविवार को एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली सरकार देश का पहला प्लाज्मा बैंक बना रही है. कोरोना से ठीक हो चुके लोग अपना प्लाज्मा जरूर दान करें. किसी की जान बचाने का मौका बहुत कम मिलता है. इससे बड़ा कोई धर्म नहीं.’

(अनीशा बेदी और भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments