scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशभारत ने हसीना से शरण पर चर्चा नहीं की, ‘हम चाहते हैं पहले वे ठीक हो जाएं’ — सर्वदलीय बैठक में जयशंकर

भारत ने हसीना से शरण पर चर्चा नहीं की, ‘हम चाहते हैं पहले वे ठीक हो जाएं’ — सर्वदलीय बैठक में जयशंकर

जानकारी मिली है कि राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से बांग्लादेश संकट में विदेशी हाथ होने की संभावना के बारे में पूछा है. जयशंकर ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक में कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ राजनीतिक शरण के मुद्दे पर अभी तक चर्चा नहीं की है, क्योंकि हम चाहते हैं कि वह पहले “सदमे की स्थिति से उबरें” और फिर आगे की कार्रवाई पर चर्चा करें. दिप्रिंट को इस बारे में जानकारी मिली है.

बैठक के बाद, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अन्य लोग शामिल हुए, जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया कि सरकार इस मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा “सर्वसम्मति से दिए गए समर्थन और समझ” की सराहना करती है.

बैठक में मौजूद सूत्रों ने कहा कि राहुल ने जयशंकर से बांग्लादेश में संकट में विदेशी हाथ की संभावना के बारे में पूछा, जिसके कारण हसीना को सोमवार को देश छोड़कर भागना पड़ा. बैठक में मौजूद एक सूत्र ने कहा, “मंत्री ने जवाब दिया कि केंद्र घटनाक्रम पर नज़र रख रहा है, लेकिन किसी विदेशी हाथ पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी.”

जयशंकर ने बैठक में यह भी बताया कि क्या केंद्र ने हसीना के साथ राजनीतिक शरण के मुद्दे पर चर्चा की है. एक सूत्र ने कहा, “एक नेता ने पूछा कि क्या हसीना को आगे चलकर राजनीतिक शरण दी जाएगी. जयशंकर ने कहा कि सरकार ने अभी तक राजनीतिक शरण के मुद्दे पर उनसे बात नहीं की है, क्योंकि इस समय इस पर चर्चा करना उचित नहीं होगा, जब वह अचानक हुए घटनाक्रम से स्पष्ट रूप से आहत हैं.”

सूत्र ने जयशंकर के हवाले से कहा, जिन्होंने सर्वदलीय बैठक में भाग लेने वाले नेताओं से कहा, “जब भी वह इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार होंगी, सरकार इस पर विचार करेगी, लेकिन उन्होंने अभी तक इस मामले को नहीं उठाया है. भारत सरकार उनके द्वारा भविष्य की कार्रवाई के बारे में अपने विचार व्यक्त करने का इंतजार कर रही है.”

बैठक में अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा कि टीएमसी ने बांग्लादेश में संकट के नतीजों से निपटने के लिए केंद्र को अपना समर्थन दिया है, जिसके साथ पश्चिम बंगाल की लंबी सीमा लगती है.

बंदोपाध्याय ने कहा, “हमने केंद्र से अनुरोध किया है कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस मामले में अवगत रखे.”

बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, जेडी(यू) नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, बीजेडी के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा, डीएमके नेता टी.आर. बालू, एसपी नेता राम गोपाल यादव, जेडी(एस) नेता और केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले समेत अन्य लोग शामिल हुए.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मोदी-शाह 2024 में योगी के साथ वैसा क्यों नहीं कर सकते जैसा वाजपेयी ने 1999 में कल्याण सिंह के साथ किया था


 

share & View comments