नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) भारत ने इजराइल में हाल में हुए आतंकवादी हमलों की बुधवार को कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।
इजराइल से प्राप्त खबरों के अनुसार, पिछले सप्ताह दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में छह लोग मारे गये।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ हम इजराइल में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हम संवेदना प्रकट करते हैं।’’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मंगलवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन गैंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान इन हमलों में हुई लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया था।
सिंह ने बातचीत के दौरान कहा था कि आतंकवाद वैश्विक खतरा है,जिसका आज की सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं है।
इजराइली मीडिया के अनुसार, आतंकवादी हमलों के बाद अशांत सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर गैंट्ज ने 30-31 मार्च की अपनी निर्धारित भारत यात्रा स्थगित कर दी है और इसी संदर्भ में उनकी सिंह के साथ बातचीत हुई।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.