scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशभारत ने माली में सशस्त्र बलों के शिविर पर आतंकी हमले की निंदा की

भारत ने माली में सशस्त्र बलों के शिविर पर आतंकी हमले की निंदा की

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) भारत ने माली के सशस्त्र बलों के शिविर पर चार मार्च को हुए जघन्य आतंकी हमले की मंगलवार को कड़ी निंदा की और इसमें मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की ।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘ माली के मोप्ती स्थिति मध्य क्षेत्र मोंदोरो में चार मार्च 2022 को वहां के सशस्त्र बलों के एक शिविर पर हुए जघन्य आतंकी हमले की भारत कड़ी निंदा करता है। ’’

माली के सशस्त्र बलों के शिविर पर हुए इस आतंकी हमले में वहां के 27 सैनिकों की मौत हो गई थी ।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारत इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। ’’

भाषा दीपक

दीपक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments