नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत अपने लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए कुवैत के साथ अपने गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याहया की अगवानी के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, ”कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल याहया का स्वागत करके प्रसन्न हूं। मैं भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए कुवैती नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘भारत हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’
भाषा ब्रजेन्द्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.