scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशभारत-चीन रिश्तों का प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ता है : चीनी राजदूत

भारत-चीन रिश्तों का प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ता है : चीनी राजदूत

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) चीन के राजदूत सुन वेईडॉन्ग ने कहा है कि चीन-भारत के रिश्तों का महत्व न सिर्फ इन दोनों देशों के लिए है, बल्कि इसका व्यापक प्रभाव इस क्षेत्र और विश्व पर भी पड़ता है।

राजदूत ने द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए चार प्रस्ताव भी दिए।

इन प्रस्तावों में आपसी समझ और विश्वास को बढ़ावा देना, दोनों के लिए फायदेमंद सहयोग, मतभेदों का उचित प्रबंधन और समन्वय तथा सहयोग को मजबूत बनाना शामिल हैं।

राजदूत ‘पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना’ की स्थापना की 73वीं वर्षगांठ के मौके पर मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ‘एशियाई सदी’ को चीन और भारत के संयुक्त विकास और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के जरिए एवं भारत और अन्य एशियाई देशों की एकजुटता और सहयोग को मजबूत करने के माध्यम से ही साकार किया जा सकता है।

पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के बाद, भारत लगातार इस बात पर कायम रहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति संबंधों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments