नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच सोमवार को हुई बैठक के बाद दोनों देशों ने साझा स्टेटमेंट दिया इस स्टेटमेंट में कहा गया कि भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में एलएसी के साथ स्थिति को स्थिर करने पर स्पष्ट और विचारों का गहन आदान-प्रदान किया.
दोनों पक्ष भारत और चीन के नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति के ईमानदारी से क्रियान्वयन पर सहमत हुए.
On Sept 21, Indian & Chinese Senior Commanders held 6th round of Military Commander-level meeting. They had candid & in-depth exchanges of views on stabilizing situation along LAC in India-China border areas: India-China joint statement on 6th round of Senior Commanders’ meeting pic.twitter.com/vEwcuk3LpR
— ANI (@ANI) September 22, 2020
भारतीय सेना ने कहा, भारत और चीन की सेनाएं आपस में संपर्क मजबूत करने और गलतफहमी तथा गलत निर्णय से बचने पर सहमत हुईं. दोनों पक्ष अग्रिम मोर्चे पर और अधिक सैनिक न भेजने, जमीनी स्थिति को एकतरफा ढंग से न बदलने पर सहमत हुए.
भारतीय सेना ने चीन-भारत सैन्य वार्ता ने कहा भारतीय और चीनी सेना ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए सहमत हैं जो स्थिति को जटिल बना सकती हैं दोनों पक्ष समस्याओं को उचित ढंग से सुलझाने, सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से शांति सुनिश्चित करने के लिए व्यावहारिक कदम उठाने पर सहमत हुए.
भारतीय सेना ने बताया कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द सैन्य कमांडर स्तर की सातवें दौर की वार्ता करने पर सहमत हुए.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)