scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशपीवी सिंधू के विश्व चैंपियनशिप में जीत के बाद भारत में जश्न, अखबारों और सोशल मीडिया पर छाईं

पीवी सिंधू के विश्व चैंपियनशिप में जीत के बाद भारत में जश्न, अखबारों और सोशल मीडिया पर छाईं

सिंधू ने बीडबल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स के फाइनल में जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

Text Size:

नई दिल्ली : बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स के फाइनल में जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली पीवी सिंधू के लिए देश में जश्न का माहौल है. अखबार से लेकर सोशल मीडिया सब जगह वह छाई हुई हैं. वह इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

अखबारों ने ऐसे पेश किया

नवभारत टाइम्स ने ‘पी और विजयी चिन्ह से वी बनाते हुए सिंधू चैंपियन’ से काफी क्रिएटिव हेडिंग दी है और खिताब के साथ सिंधू की मुस्कराते हुए फोटो लगाई है.

अमर उजाला- ‘स्वर्णिम सिंधू : विश्व बैडमिंटन चैंपिनयशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय’ की हेडिंग के साथ बैनर हेंडिग दी है और सिंधू को इतिहास रचने वाला बताया है. साथ ही 42 साल में पहला विश्व चैंपियन मिल ही गया, लिखता है.

दैनिक जागरण ने टू लाइन्स की छोटी हेडिंग दी है- ‘सुपर सिंधू अब विश्व चैंपियन’.

दैनिक भास्कर ने सिंधू नदी की बाढ़ से जोड़ते हुए हेडिंग दी है- सिंधू का उफान. अखबार ने नोजोमी ओकुहारा को नतमस्तक शीर्षक के साथ झुका और सिंधू को हावी दिखाते हुए तस्वीर के साथ पेश किया है.

सोशल मीडिया पर जश्न

बालीवुड अभिनेता अजय देवगन लिखते हैं- आपको बड़ी जीत के लिए बधाई. देश के लिए एक गौरव का क्षण.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है- पीवी सिंधू!! चैंपियन ऑफ दि वर्ल्ड, बैडमिंटन भारत के लिए अविश्वसनीय क्षण जैसा. बस केबीसी में आपके साथ कुछ पल बिताकर अति गौरवान्वित हूं.

कमेडियन कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है- जय हे, जय हे, जय हे जय जय जय जय हे. के साथ लिखा है हमारा राष्ट्रगान पहली बार इस स्तर पर. उन्होंने सिंधू की जीत के बाद बजते राष्ट्रगान के वीडियो भी ट्वीट में शामिल किया है.

असम के सिलचर से कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने लिखा है- पीवी सिंधू विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनने के लिए बधाई.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है- पीवी सिंधू आपको ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई.

शीर्ष खिताब जीतने वाले पहली भारतीय के रूप में, सिंधु ने देश को गौरवान्वित किया है. यह साहस और दृढ़ता की कहानी है जो लाखों लोगों को प्रेरित करती है. आशा है कि पीवी संधू आने वाले दिनों में नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं रहेंगी.

सिंधु की जीत के बाद राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड चैम्पियनशिप जीतने के लिए सिंधु को बधाई. यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है.’

रामनाथ कोविंद ने लिखा, ‘बैडमिंटन कोर्ट पर आपके जादुई प्रदर्शन, कड़ी मेहनत और दृढ़ता से लाखों लोग रोमांचित और प्रेरित होते हैं. विश्व चैम्पियन! भविष्य के सभी मुकाबलों के लिए मेरी शुभकामनाएं.’

इस जीत के साथ ही सिंधु विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। वह इससे पहले बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में वर्ष 2017 और 2018 में रजत तथा 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीत चुकीं हैं और उनके पांच पदक हो गए हैं.

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिंधु को इस जीत पर बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रतिभा की धनी पी.वी. सिंधु ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है. बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई. बैडमिंटन के प्रति उनका लगन और समर्पण प्रेरणादायक है. सिंधु की सफलता खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.’

मां के साथ हर भारतीय को समर्पित किया पुरस्कार

वहीं बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं पीवी सिंधु ने इस खिताब को अपनी मां के साथ-साथ हर भारतीय को समर्पित किया है.

बाई ने सिंधु, प्रणीत के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा की

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. सिंधु के अलावा कांस्य पदक जीतने वाले बी.साई प्रणीत को पांच लाख रुपये की नकद पुरस्कार मिलेगी.

ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया.

बाई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने सिंधु को बधाई देते हुए कहा, ‘यह सप्ताह बैडमिंटन के लिए बहुत अच्छा रहा है. पीवी सिंधु अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं.’

सिंधु जहां विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी वहीं प्रणीत पुरुष एकल में 36 साल बाद कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

सरमा ने कहा, ‘यह भारतीय बैडमिंटन और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है.’

ऐसे की जीत अपने नाम

भारतीय बैडमिंटन स्टार सिंधु ने इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही 2017 के फाइनल में आकुहारा से मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया. 2017 और 2018 में रजत और 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और 5-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद वह 12-2 से आगे हो गईं.

लगातार तीसरे साल फाइनल में पहुंचने वाली सिंधु ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 16-2 की लीड लेने के बाद 21-7 से पहला गेम जीत लिया. भारतीय खिलाड़ी ने 16 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम में सिंधु ने 2-0 की बढ़त के साथ शुरुआत करते हुए अगले कुछ मिनटों में 8-2 की लीड कायम कर ली. ओलम्पिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी ने आगे भी अपने आक्रामक खेल के जरिये अंक लेना जारी रखा.

सिंधु ने मुकाबले में 14-4 की शानदार बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने लगातार अंक लेते हुए 21-7 से गेम और मैच समाप्त करके बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया.

बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में सिंधु के अब पांच पदक हो गए हैं. इनमें एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं.

 

share & View comments