scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशभारत Covid-19 को लेकर सतर्क, 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट किया जरूरी 

भारत Covid-19 को लेकर सतर्क, 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट किया जरूरी 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि भारत में जनवरी के मध्य में कोविड मामलों में उछाल देखा जा सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आने से पहले अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा और 1 जनवरी, 2023 से एयर सुविधा पोर्टल पर एक रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र ने बृहस्पतिवार को ये जानकारी दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के 2 प्रतिशत रैंडम टेस्ट के अलावा तय किया गया है.

इसमें कहा गय है कि भारत की यात्रा करने के 72 घंटों के भीतर टेस्ट किया जाना चाहिए.

यह दुनिया भर में बढ़ रहे COVID-19 स्थिति को देखते हुए किया जा रहा है, विशेष रूप से ऊपर जिक्र किए गए देशों को लेकर.

इससे पहले बुधवार को, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि भारत में जनवरी के मध्य में कोविड मामलों में उछाल देखा जा सकता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 3,552 हुए

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 268 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,915 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के एक मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,6968 हो गई. संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है. कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 84 की वृद्धि दर्ज की गई. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.11 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 2,36,919 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. देश में अभी तक कुल 4,41,43,665 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.08 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments