scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशभारत बना पवन और सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने वाला तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक: रिपोर्ट

भारत बना पवन और सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने वाला तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) भारत 2024 में पवन और सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के मामले में जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है। वैश्विक ऊर्जा थिंक टैंक ‘एम्बर्स ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू’ की छठी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में वैश्विक स्तर पर पवन और सौर ऊर्जा से 15 प्रतिशत बिजली उत्पादन किया गया, जिसमें भारत की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत रही। वहीं, कम-कार्बन स्रोतों (नवीकरणीय और परमाणु ऊर्जा) से 40.9 प्रतिशत कुल वैश्विक बिजली का उत्पादन हुआ, जो 1940 के बाद पहली बार 40 प्रतिशत के पार गया है।

भारत में स्वच्छ स्रोतों से 22 प्रतिशत बिजली उत्पन्न हुई जिसमें आठ प्रतिशत जलविद्युत और 10 प्रतिशत पवन-सौर ऊर्जा का योगदान रहा। वैश्विक स्तर पर 2024 में रिकॉर्ड 858 टेरावाट स्वच्छ ऊर्जा जोड़ी गई, जो 2022 की तुलना में 49 प्रतिशत अधिक है।

भारत में वर्ष 2024 में कुल बिजली का सात प्रतिशत सौर स्रोतों से आया, जो 2021 की तुलना में दोगुना है। इसके साथ ही भारत, चीन और अमेरिका के बाद तीसरा सबसे बड़ा सौर बाजार बन गया है।

एम्बर के प्रबंध निदेशक फिल मैकडॉनल्ड ने कहा, ‘‘बैटरी स्टोरेज के साथ सौर ऊर्जा वैश्विक ऊर्जा बदलाव की धुरी बन गई है।’’ रिपोर्ट में शामिल 88 देश 93 प्रतिशत वैश्विक बिजली मांग का प्रतिनिधित्व करते हैं।

एम्बर के एशिया कार्यक्रम निदेशक आदित्य लोला ने कहा कि एशिया में स्वच्छ ऊर्जा तेज़ी से बढ़ रहा है और इससे क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा व आर्थिक लचीलापन मजबूत होगा। वरिष्ठ ऊर्जा विश्लेषक नेश्विन रोड्रिग्ज ने कहा कि भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा में उल्लेखनीय प्रगति की है, लेकिन अब उसके सामने मांग के अनुरूप स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने की चुनौती है।

एम्बर की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारत को 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य हासिल करना है तो उसे मौजूदा निवेश से हर साल 20 प्रतिशत अधिक धन जुटाना होगा।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments