scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशनेत्रहीनों के T-20 विश्व कप में भारत बांग्लादेश को हराकर तीसरी बार बना चैम्पियन, PM Modi ने दी बधाई

नेत्रहीनों के T-20 विश्व कप में भारत बांग्लादेश को हराकर तीसरी बार बना चैम्पियन, PM Modi ने दी बधाई

भारतीय टीम ने महज 29 रन पर दो विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद रमेश ने 63 गेंदों में 24 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 136 रन बनाए, जबकि रेड्डी ने 50 गेंदों में 18 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाए.

Text Size:

बेंगलुरु: भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप में कप्तान अजय कुमार रेड्डी और सुनील रमेश की नाबाद शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 248 रन की अटूट साझेदारी के दम पर फाइनल में बांग्लादेश को 120 रन से हराकर लगातार तीसरा खिताब अपने नाम कर लिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके लिए टीम को बधाई दी है.

पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत को अपने एथलीटों पर गर्व है. खुशी है कि हमने नेत्रहीनों का टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’

भारतीय टीम ने महज 29 रन पर दो विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद रमेश ने 63 गेंदों में 24 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 136 रन बनाए, जबकि रेड्डी ने 50 गेंदों में 18 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाए.

दोनों की बड़ी साझेदारी से टीम ने 20  ओवर में दो विकेट पर 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर महज 157 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए सलमान ने सबसे ज्यादा नाबाद 77 रन बनाये.

पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली भारतीय टीम को पुरस्कार में तीन लाख रुपये मिले जबकि बांग्लादेश को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार मिला.

सलमान ने चौथे ओवर में भारतीय टीम को दो झटके दिये. उन्होंने एक रन के अंदर वेंकारेश्वर  और ललित मीणा को चलता किया.

रमेश और रेड्डी ने इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर क्षेत्र में रन बनाये. रेड्डी को इस दौरान 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला.

रमेश ने चौके के साथ टूर्नामेंट का तीसरा शतक पूरा किया तो वही रेड्डी ने 20वें ओवर में अपना सैकड़ा जड़ा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ‘कोई खामी नहीं दिखती’- SC ने 11 दोषियों की समय-पूर्व रिहाई के खिलाफ बिलकिस बानो की याचिका खारिज की


 

share & View comments