scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशभारत सरकार ने पबजी समेत 118 अन्य चीनी मोबाइल एप्स पर लगाया प्रतिबंध

भारत सरकार ने पबजी समेत 118 अन्य चीनी मोबाइल एप्स पर लगाया प्रतिबंध

बयान में कहा गया, ‘सरकार ने 118 ऐसे एप पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा हैं.’

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार ने लोकप्रिय गेमिंग एप पबजी सहित 118 अन्य मोबाइल ऐप पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया. इन्हें संप्रभुता, अखंडता और रक्षा के लिए खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगायी गयी है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित एप में बायदू, बायदू एक्सप्रेस एडिशन, टेनसेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, वीचैट रीडिंग और टेनसेंट वेयुन के अलावा पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि ये सभी प्रतिबंधित एप चीन से जुड़ी कंपनियों के हैं.

सरकार ने इससे पहले टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत चीन के कई अन्य एप पर प्रतिबंध लगाया था.

बयान में कहा गया, ‘सरकार ने 118 ऐसे एप पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा हैं.’

इसमें कहा गया कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं. इन शिकायतों में एंड्रॉयड व आईओएस जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ मोबाइल एप के उपयोक्ताओं (यूजरों) का डेटा चुराकर देश से बाहर के सर्वरों पर भंडारित किये जाने की रपटें भी शामिल हैं.

बयान में कहा गया, ‘इन सूचनाओं का संकलन, इनका विश्लेषण आदि ऐसे तत्व कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की रक्षा के लिये खतरा हैं. यह अंतत: भारत की संप्रभुता और अखंडता पर जोखिम उत्पन्न करता है. यह बेहद गंभीर मसला है, जिसके लिये त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता थी.’


यह भी पढ़ें: इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक और मिनीलेटरल में शामिल होगा भारत- ‘चीन को घेरने की तैयारी’


 

share & View comments

1 टिप्पणी

Comments are closed.