scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशभारत ने सोथबी से बौद्ध अवशेषों की नीलामी रोकने की मांग की, कानूनी नोटिस भेजा

भारत ने सोथबी से बौद्ध अवशेषों की नीलामी रोकने की मांग की, कानूनी नोटिस भेजा

Text Size:

नई दिल्ली, पांच मई (भाषा) भारत ने नीलामी घर सोथबी हांगकांग को पवित्र बौद्ध अवशेषों के एक हिस्से को नीलाम करने से रोकने के लिए कानूनी कदम उठाया है और उससे इन अवशेषों को लौटाने की मांग की है।

ये अवशेष 1898 में देश के उत्तरी हिस्से में की गई खुदाई के दौरान मिले थे।

संस्कृति मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने ‘सोथबी हांगकांग को एक कानूनी नोटिस जारी किया है और उससे सात मई को होने वाली नीलामी को तत्काल रोकने की मांग की है।’’

इस घटनाक्रम पर नीलामी घर की ओर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बयान में कहा गया है कि ये अवशेष पिपरहवा स्तूप के पास खुदाई के दौरान मिले थे।

इसमें कहा गया है कि पिपरहवा अवशेषों में हड्डियों के टुकड़े, सोपस्टोन (एक तरह का पत्थर) और क्रिस्टल के ताबूत, बलुआ पत्थर का संदूक और सोने के आभूषण एवं रत्न जैसे चढ़ावे शामिल हैं, जिन्हें 1898 में विलियम क्लैक्सटन पेप्पे ने खुदाई करके निकाला था।

भाषा राजकुमार पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments