scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशभारत और सऊदी अरब ने निवेश पर उच्च स्तरीय कार्य बल की पहली बैठक की

भारत और सऊदी अरब ने निवेश पर उच्च स्तरीय कार्य बल की पहली बैठक की

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) भारत और सऊदी अरब ने रविवार को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल संयंत्रों, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा तथा बिजली सहित विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय निवेश के विभिन्न अवसरों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।

दोनों देशों ने निवेश पर भारत-सऊदी अरब उच्च स्तरीय कार्य बल की पहली बैठक में पारस्परिक रूप से लाभकारी तरीके से दोतरफा निवेश को बढ़ावा देने के उपायों की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बैठक की सह-अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने कार्य बल की तकनीकी टीमों के बीच हुई चर्चा की समीक्षा की।

बयान में कहा गया कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय निवेश के विभिन्न अवसरों पर रचनात्मक चर्चा हुई, जिसमें रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल संयंत्र, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, बिजली, दूरसंचार, नवाचार आदि शामिल हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments