scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशभारत और इंडोनेशिया ने आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई

भारत और इंडोनेशिया ने आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को पाकिस्तान से मिल रहे समर्थन के बीच भारत और इंडोनेशिया ने सीमा पार आतंकवाद के लिए छद्म रूप से आतंकियों के इस्तेमाल की निंदा की है।

भारत-इंडोनेशिया आतंकवाद-रोधी संयुक्त कार्य समूह की शुक्रवार को जकार्ता में आयोजित छठी बैठक में सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठा।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपटने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया, जिसमें आतंकवादियों द्वारा नयी व उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग को रोकना भी शामिल था।

रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है, “भारत और इंडोनेशिया ने सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा की तथा व्यापक व सतत तरीके से आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।”

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने सीमा पार आतंकवाद के लिए छद्म रूप से आतंकवादियों के उपयोग की भी निंदा की।

मंत्रालय ने कहा, “दोनों पक्षों ने घरेलू, क्षेत्रीय व वैश्विक आतंकवाद के खतरे के पर चर्चा की।”

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments