scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशअहंकार और दंभ से भरा है इंडिया गठबंधन: अनुराग ठाकुर

अहंकार और दंभ से भरा है इंडिया गठबंधन: अनुराग ठाकुर

Text Size:

वाराणसी (उप्र), सात मार्च (भाषा) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन घमंड और अहंकार से भरा हुआ है।

भाजपा के संघटनात्मक कार्यों की सिलसिले में बनारस पहुंचे ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत में ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ इंडी (इंडिया) गठबंधन घमंड और अहंकार से भरा हुआ है। उसके कार्यक्रम में (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी नहीं आतीं और (समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष) अखिलेश यादव नखरे दिखाने के बाद ही आते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस की यात्रा के पहुंचने से पहले ही कई इस्तीफे हो गए हैं। गुजरात में भी कांग्रेस के पूर्व मंत्री, विधायक और बड़े नेता इस्तीफा दे रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री विधानसभा में उनके बारे में बुरा बोलते हैं। यह कैसा गठबंधन है जो लगातार एक-दूसरे को नीचा दिखा रहा है? यह स्पष्ट है कि उनके पास न तो कोई नेता है और न ही कोई नीति।”

राहुल गांधी और कांग्रेस से जुड़े एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा, ”राहुल गांधी हताश और निराश हैं। राहुल जी के बयान उनकी हताशा को दर्शाते हैं। राहुल गांधी हार गए हैं। उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से चुनाव हारने के बाद उन्होंने उत्तर भारतीयों पर जो अपमानजनक टिप्पणियां कीं, वे आज भी मुझे पीड़ा पहुंचाती हैं।’

ठाकुर ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के लोगों ने नेहरू-गांधी परिवार की चार पीढ़ियों को संसद में भेजा है लेकिन अब उन्हें कोई नहीं चाहता। उत्तर प्रदेश और भारत ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। इंडी (इंडिया) गठबंधन एक दिखावटी गठबंधन है, यह पूरी तरह से धोखा है।”

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, ‘धार्मिक स्थलों और सनातन धर्म का अपमान करना कांग्रेस और उसके सहयोगियों की आदत बन गई है। कभी श्री राम का अपमान करना, कभी सनातन धर्म को कुचलने की बात करना, कभी जाति के नाम पर जहर फैलाना, कभी भारत के टुकड़े करने की बात करके उत्तर और दक्षिण को बांटने की कोशिश करना…. यह कैसी सोच है? कांग्रेस इसका समर्थन क्यों कर रही है? वे चुप क्यों हैं?’

उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जब जीतते हैं तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं, लेकिन राहुल गांधी और (कांग्रेस अध्यक्ष) मल्लिकार्जुन खरगे कुछ नहीं कहते, बल्कि इस पर पर्दा डालने और छिपाने का काम करते हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आई। क्या वे सत्ता में आने के लिए देश के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे?’

ठाकुर ने कहा, ‘साफ है कि कांग्रेस की सीट के साथ-साथ उनका स्तर भी लगातार गिर रहा है। उन्हें विपक्ष का नेता बनने के लिए भी पर्याप्त सीट नहीं मिल रही हैं और अब राहुल गांधी जितने अभद्र और शर्मनाक बयान दे रहे हैं, उससे यह तय है कि इस बार कांग्रेस का सफाया होने वाला है।’

उन्होंने दावा किया, “पहले, जम्मू-कश्मीर में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार व्याप्त था। जबसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाया है, तब से वहां आतंकवाद, अलगाववाद और पथराव की घटनाएं रुक गई हैं। आज वहां पर्यटन को पंख लगे हैं और उद्योग को गति मिली है। नेहरू जी की जिस गलती के कारण जम्मू-कश्मीर कई वर्षों तक पीछे छूटा था, उसे सुधारकर आज (प्रधानमंत्री नरेंद्र ) मोदी जम्मू-कश्मीर को भी देश के बाकी हिस्सों के साथ ले आये हैं। यही कारण है कि आज मोदी को जम्मू के साथ-साथ कश्मीर में भी इतना प्यार मिल रहा है।’

भाषा सलीम

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments