scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशअसम विधानसभा की कार्यवाही बधित करने के कारण निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई निलंबित

असम विधानसभा की कार्यवाही बधित करने के कारण निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई निलंबित

Text Size:

गुवाहाटी, 14 सितंबर (भाषा) असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को बुधवार को सदन की ‘‘कार्यवाही में बाधा डालने’’ के लिए प्रश्नकाल की अवधि के लिए निलंबित कर दिया।

दैमारी के व्यवस्था देने के बाद गोगोई को दो मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया।

शिवसागर के विधायक गोगोई शिक्षा विभाग से संबंधित एक पूरक प्रश्न पूछना चाहते थे, जिसे अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया।

विधायक ने आरोप लगाया कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है, जिस पर दैमारी ने अप्रसन्नता जताई और शेष प्रश्नकाल के लिए उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया।

अध्यक्ष ने जोर देकर कहा, ‘‘सभा के अंदर ‘आंदोलन’ (विरोध) की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सदन के अपने नियम हैं।’’

भाषा

मनीषा पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments