scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशमणिपुर के कांगपोकपी और नोनी जिलों में सड़क निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन बंद से जनजीवन प्रभावित

मणिपुर के कांगपोकपी और नोनी जिलों में सड़क निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन बंद से जनजीवन प्रभावित

Text Size:

इंफाल, 19 जुलाई (भाषा) चुराचांदपुर और कांगपोकपी जिलों को जोड़ने वाले ‘टाइगर रोड के अनधिकृत निर्माण’ के विरोध में ‘फुटहिल्स नागा कोऑर्डिनेशन कमेटी’ द्वारा आहूत अनिश्चितकालीन बंद के कारण शनिवार को क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बाधित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

टाइगर रोड एक स्वैच्छिक सड़क निर्माण पहल है, जिसे दोनों जिलों को जोड़ने के लिए कुकी संगठनों द्वारा शुरू किया गया है। हालांकि, यह मार्ग कथित तौर पर नागा बहुल इलाकों से होकर गुजरता है, जिसके कारण इलाके में तनाव पैदा हो गया है।

उन्होंने बताया कि बंद समर्थकों ने कई स्थानों पर नाकेबंदी की।

समिति ने नागा क्षेत्रों में केंद्र के साथ सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन (एसओओ) पर हस्ताक्षर करने वाले कुकी उग्रवादियों के शिविरों को भी नष्ट करने की मांग की है।

इसके अलावा, इसने क्षेत्र में चल रही अफीम की अवैध खेती की भी निंदा की।

समिति ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘हमने 18 जुलाई की मध्यरात्रि से नागा बहुल क्षेत्रों के तलहटी क्षेत्रों में कुकी लोगों की आवाजाही पर अनिश्चितकालीन बंद लागू करने का संकल्प लिया है।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments