scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशसुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकवादियों को मार गिराया 

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकवादियों को मार गिराया 

कश्मीर जोन के पुलिस अधिकारियों ने उनकी पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में की है.

Text Size:

शोपियां (जम्मू एंड कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन के दो आतंकवादियों को मार गिराया, पुलिस ने यह जानकारी दी है.

कश्मीर जोन के पुलिस अधिकारियों ने उनकी पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में की है.

एडीजीपी कश्मीर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मारे गए #आतंकवादियों की पहचान #आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में हुई है। #आतंकवादी अबरार कश्मीरी पंडित दिवंगत संजय शर्मा की हत्या में शामिल था.”

 

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार तड़के शोपियां के अलशीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे थे.

अधिक जानकारी का इंतजार है.


यह भी पढ़ें : ‘पश्चिम की कथनी-करनी में अंतर है’ अब भारत की विदेश नीति है, पर दिल्ली भी इससे अछूता नहीं है


 

share & View comments