नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए आवंटन में 2023-24 के संशोधित अनुमान के मुकाबले 574 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि की है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को अंतरिम बजट पेश किया।
इसके अनुसार, वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए 3,183.24 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रावधान किया गया है।
वित्त वर्ष 2023-24 में मंत्रालय के लिए संशोधित अनुमान 2,608.93 करोड़ रुपये था। इसी वित्त वर्ष में मंत्रालय के लिए 3097.60 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की थी।
भाषा हक
हक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.