scorecardresearch
Friday, 4 April, 2025
होमदेशकेरल विधानसभा को ‘सिल्वर लाइन परियोजना’ पर अधूरी डीपीआर सौंपी गई: नेता प्रतिपक्ष

केरल विधानसभा को ‘सिल्वर लाइन परियोजना’ पर अधूरी डीपीआर सौंपी गई: नेता प्रतिपक्ष

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 13 फरवरी (भाषा) केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने रविवार को दावा किया कि ‘सिल्वर लाइन रेल गलियारा परियोजना’ पर राज्य सरकार द्वारा सदन को सौंपी गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) कई मायनों में अधूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथी सरकार ने इस परियोजना को लेकर आगे बढ़ने में जल्दबाजी की है।

सतीशन ने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस परियोजना के लिए विदेशी एजेंसियों से कर्ज लेने की बहुत इच्छुक रही ताकि वे उनसे कमीशन ले सके और इसलिए राज्य सरकार ने कानूनी प्रक्रिया का पालन किये बिना भूमि अधिग्रहण करने में जल्दबाजी की।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डीपीआर में परियोजना की तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता संबंधी दस्तोवज भी अधूरे हैं।

कांग्रेस नेता सतीशन ने आरोप लगाया कि यह केरल है, उत्तर प्रदेश नहीं, जहां सरकार के ”तानाशाही” फैसलों को स्वीकार कर लिया जाए।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments