scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशWAVES 2025 में 'अतुलनीय मध्यप्रदेश' ने रचा रंग, फिल्म नीति और पर्यटन की मिली सराहना

WAVES 2025 में ‘अतुलनीय मध्यप्रदेश’ ने रचा रंग, फिल्म नीति और पर्यटन की मिली सराहना

एकता कपूर ने मध्यप्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए पहली पसंद बताया और कहा कि यहां की छूट, सिंगल विंडो क्लियरेंस और समृद्ध संस्कृति विशेष आकर्षण है.

Text Size:

नई दिल्ली: वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में मध्यप्रदेश ने अपनी रचनात्मकता, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन संभावनाओं के साथ वैश्विक मंच पर खास पहचान बनाई.

“अतुलनीय मध्यप्रदेश” पवेलियन में प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान विशेष रूप से पहुंचे. मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव आईटी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे और प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति एवं एमपी टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने उनका स्वागत किया.

आमिर खान ने कहा कि मध्यप्रदेश सिनेमा फ्रेंडली राज्य है, जहां लोकेशनों की विविधता और स्थानीय सहयोग से फिल्म निर्माण सुगम होता है. यह न केवल शूटिंग की अवधि कम करता है, बल्कि बजट की दृष्टि से भी लाभदायक है. उन्होंने प्रदेश की नई एवीजीसी-एक्सआर नीति 2025 की सराहना करते हुए भविष्य में फिल्मों की शूटिंग की इच्छा जताई.

नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) में “डिजिटल सपनों और सिनेमाई दृष्टिकोण के साथ: मध्यप्रदेश—अगला रचनात्मक केंद्र” विषय पर पैनल चर्चा हुई. इसमें एकता कपूर, आशीष एस. कुलकर्णी, ज्योर्तिमय सहा, शोभा सेंट, नमन रामचंद्रन, अमित सियाल और शरद केलकर शामिल हुए. इस अवसर पर मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025 और AVGC-XR नीति 2025 को लॉन्च किया गया.

एकता कपूर ने मध्यप्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए पहली पसंद बताया और कहा कि यहां की छूट, सिंगल विंडो क्लियरेंस और समृद्ध संस्कृति विशेष आकर्षण है. प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि शूटिंग पर 1.5 से 2 करोड़ तक की प्रोत्साहन राशि और स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देकर मध्यप्रदेश अब मुंबई को चुनौती देने को तैयार है.

सांस्कृतिक संध्या में “अमृतस्य मध्यप्रदेश” नृत्यनाटिका ने प्रदेश की कला, परंपरा और पर्यटन को जीवंत किया। एनामॉर्फिक स्क्रीन, ऑकुलस तकनीक और वर्चुअल टूर के जरिये अतुलनीय मध्यप्रदेश पेवेलियन दर्शकों का मुख्य आकर्षण बना.


यह भी पढ़ें: बुज़ुर्गों के लिए मेडिकल भारत में एक अहम मुद्दा है. दो दशकों से यंगिस्तान ने उन्हें नजरअंदाज किया है


 

share & View comments