scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश: सीएम कमलनाथ के ओएसडी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

मध्य प्रदेश: सीएम कमलनाथ के ओएसडी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

ये छापा अधिकारियों की एक ऐसी टीम द्वारा मारा गया जो दिल्ली से आई थी. छापे कक्कड़ के विजय नगर स्थित आवास और उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर मारे गए.

Text Size:

इंदौर: आय कर विभाग ने मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के विशेष कार्य अधिकारी (ओएडसी) प्रवीण कक्कड़ के आवास और बाकी ठिकानों पर छापा मारा. ये छापा अधिकारियों की एक ऐसी टीम द्वारा मारा गया जो दिल्ली से आई थी. छापे कक्कड़ के विजय नगर स्थित आवास और उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर मारे गए. ये जानकारी भी आय कर विभाग के सूत्रों ने ही दी.

सूत्रों ने कहा कि छापे के दौरान मिले दस्तावेजों की विस्तार से छानबीन की जा रही है. आगे की जानकारी मिलने का इंतज़ार है. कांग्रेस नीत सरकार के मध्य प्रदेश में शासन में आने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य के एक पूर्व पुलिस अधिकारी कक्कड़ को ओएसडी नियुक्त किया था.

यूनाइडेट प्रोग्रेसिव अलायंस (यूपीए) के शासन-काल में कक्कड़ केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के ओएसडी के तौर पर सेवा दे चुके हैं. कक्कड़ का परिवार कई तरह का व्यापार करता है जिनमें अतिथि-सत्कार (हॉस्पिटैलिटी) भी शामिल है.

आपको बता दें कि पिछले साल अंत में मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस ने वहां लंबे समय से सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया. इस हार की वजह से नवंबर 2005 से दिसंबर 2018 तक राज्य के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान की सरकार चली गई और कमलनाथ के नेतृत्व में राज्य में कांग्रेस की सरकार चल रही है.

share & View comments