रायपुर: दिल्ली से आये आयकर विभाग के करीब 150 से भी ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की जम्बो टीम द्वारा प्रदेश के नामचीन राजनीतिक चेहरों, कारोबारियों और सरकारी अधिकारियों के प्रतिष्ठानों में दिनभर छापे मारे गए. भूपेश बघेल सरकार में शामिल एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी इस छापे की जद में आ गए.
आयकर विभाग की टीम द्वारा ये छापे प्रदेश के चार जिलों में करीब 32 स्थानों पर की गई. चुनावी फंडिंग और कर चोरी के संदेह में छापे मारे गए लेकिन अधिकारियों को इस छापेमारी में क्या मिला इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि आकर विभाग द्वारा इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी थी.
रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के अलावा आईटी के अधिकारियों द्वारा टैक्स चोरी करने की आशंका के छापे में सात बड़े नाम सामने आये हैं. विभाग द्वारा सीधे दिल्ली से की गई इस कार्रवाही में 200 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान भी शामिल थे.
राजधानी रायपुर, बिलासपुर और भिलाई समेत प्रदेश के 4 जिलों में गुरुवार सुबह से ही आयकर विभाग द्वारा कार्यवाही की गई.
ढेबर भाइयों के अलावा पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, नान घोटाले से जुड़े हुए और सत्ता में अच्छी दखल रखने वाले आईएएस अधिकारी अनिल टूटेजा सहित कई और नाम हैं जिनके 32 ठिकानों पर कार्यवाही हुई है. इस कार्यवाही में एजाज ढेबर के छह से ज्यादा ठिकानों के अलावा जिन नामों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्यवाही हुई वे हैं कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, सीए कमलेश्वर जैन, ए फरिश्ता और सीए संजय संचेती.
यह भी पढ़ें: नाबालिग से गैंगरेप मामले में एसपी सहित छत्तीसगढ़ के सात पुलिसकर्मी निलंबित, विधानसभा में उठा मामला
इंडियन टेलीकॅाम सर्विस (आईटीएस) से आये राज्य सरकार में आबकारी विभाग के ओएसडी अरुणपति त्रिपाठी के भिलाई स्थित बंगले पर भी आईटी के छापे पड़े.
एजाज ढेबर के रायपुर स्थित वेलिंगटन होटल के साथ आयकर विभाग द्वारा रायपुर मेयर के आवास में कार्रवाई की. वहीं अनवर के घर और ढेबर स्टील से सबंधित ठिकानों पर छापा पड़ा है. पूर्व मुख्य सचिव और वर्तमान में छत्तीसगढ़ रेरा के चेयरमैन विवेक ढांड के रायपुर स्थित सिविल लाइन्स स्थित बंगले में आईटी की कार्यवाही की गयी. रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व इंजीनियर गुरुचरण सिंह होरा के बंगले पर भी आईटी की कार्यवाही की गयी.
बघेल सरकार में उद्योग सचिव अनिल टुटेजा जिनकी पत्नी एक पार्लर चैन की कारोबारी हैं, उनके आवास सहित रायपुर और भिलाई स्थित पार्लर में छापे पड़े हैं.