नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में मंगलवार को पेश किए गए वर्ष 2022-23 के आम बजट को समावेशी, सर्वस्पर्शी और जन-जन का बजट करार दिया और कहा कि इसमें नये भारत की आकांक्षाओं का पूरा करने का ‘‘ब्लूप्रिंट’’ है।
ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह बजट आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने वाला…आज़ादी के 100वें वर्ष में नए भारत की आकांक्षाओं-आशाओं को पूरा करने का ब्लूप्रिंट है।’’
बजट को 140 करोड़ भारतीयों के लिए ‘‘हितकारी’’ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आज जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में अमृतकाल का यह बजट समावेशी, सर्वस्पर्शी व जन-जन का बजट है।’’
भाषा बजट ब्रजेन्द्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.