scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशमेट्रो की रेड लाइन पर पहली बार स्वदेशी प्रणाली के अंतिम फील्ड परीक्षण का उद्घाटन

मेट्रो की रेड लाइन पर पहली बार स्वदेशी प्रणाली के अंतिम फील्ड परीक्षण का उद्घाटन

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर पहली बार स्वदेशी रूप से विकसित सिग्नलिंग तकनीक के अंतिम फील्ड ट्रायल का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि भारत की पहली स्वदेशी स्वचालित ट्रेन पर्यवेक्षण प्रणाली (आई-एटीएस) दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की संयुक्त टीम द्वारा विकसित की गई है।

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के पहले आई-एटीएस के अंतिम फील्ड ट्रायल का उद्घाटन आज हमारे प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने मेट्रो भवन में निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रेड लाइन पर किया।’’

एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘‘यह कवायद डीएमआरसी को मेट्रो ट्रेन सिग्नलिंग के क्षेत्र में और अधिक आत्मनिर्भर बनाएगी और भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा मिलेगा।’’

दिल्ली मेट्रो ने पिछले साल 24 दिसंबर को अपने परिचालन के 20वें वर्ष में प्रवेश किया था और इस अवसर पर आई-एटीएस तकनीक का फील्ड ट्रायल शुरू किया था। एटीएस एक कंप्यूटर आधारित प्रणाली है, जो ट्रेन संचालन का प्रबंधन करती है। मेट्रो जैसे उच्च घनत्व संचालन के लिए यह प्रणाली अनिवार्य है, जहां सेवाएं हर कुछ मिनटों में निर्धारित की जाती हैं।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments