scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशरांची के बिरसा चिड़ियाघर के 20 एकड़ हिस्से में बने तितली पार्क का उद्घाटन

रांची के बिरसा चिड़ियाघर के 20 एकड़ हिस्से में बने तितली पार्क का उद्घाटन

Text Size:

रांची, सात नवंबर (भाषा) झारखंड की राजधानी रांची स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान (बीबीबीपी) में बने तितली पार्क को मंगलवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया जिसमें तितलियों की 88 प्रजातियों का दीदार किया जा सकेगा। इनमें दुलर्भ ब्लू पैंसी से लेकर सन लविंग कॉमन लेपर्ड प्रजाति की तितलियां भी शामिल हैं।

यह पूर्वी भारत में खुले में स्थापित सबसे बड़ा तितली पार्क है।

रांची शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर बीबीबीसी परिसर में बिरसा चिड़ियाघर में 20 एकड़ क्षेत्रफल में तितली पार्क का निर्माण किया गया है। पार्क का उद्घाटन वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के अपर मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने किया।

पार्क के पहले चरण को पूरा होने में लगभग छह साल लगे। तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 29 जून 2017 को पार्क की नींव रखी थी। हालांकि, इस पर काम 2020 में शुरू हुआ।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments