scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशHC कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, गोल्फ और वैष्णो देवी यात्रा - CJI रमन्ना की कश्मीर यात्रा की झलकियां

HC कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, गोल्फ और वैष्णो देवी यात्रा – CJI रमन्ना की कश्मीर यात्रा की झलकियां

दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर प्रवीण जैन ने सीजेआई की हाल की घाटी की यात्रा की तस्वीरें खींची हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: ‘मुद्दतों बाद जो आया हूं इस वादी में एक नया हुस्न, नया रंग नजर आता है’ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमन्ना ने पिछले हफ्ते श्रीनगर के बेमिना इलाके में राख-ए-गुंड में एक नए हाई कोर्ट कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कवि अली जवाद जैदी की कविता के कुछ शब्दों को दोहराया.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीजेआई रमन्ना ने कहा, ‘एक स्वस्थ लोकतंत्र के कामकाज के लिए, यह जरूरी है कि लोग महसूस करें कि उनके अधिकार और सम्मान सुरक्षित और मान्यता प्राप्त हैं. विवादों के जल्द निपटारे एक स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है. न्याय में देरी हमें अराजकता की ओर ले जाएगी. जल्द ही न्यायपालिका की संस्था को अस्थिर कर दिया जाएगा क्योंकि लोग अतिरिक्त न्यायिक तंत्र की तलाश करेंगे.’

सीजेआई ने बुनियादी ढांचे के विकास के महत्व पर जोर दिया और यह कैसे अदालतों को समावेशी और सुलभ बनाया जाए.

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आज यहां श्रीनगर में नए हाई कोर्ट कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्याओं का हल करना मेरे दिल के बहुत करीब है. मैंने बुनियादी ढांचे के विकास और आधुनिकीकरण की जरुरतों पर लगातार जोर दिया है. अफसोस की बात है कि स्वतंत्रता के बाद, आधुनिक भारत की बढ़ती जरुरतों की मांगों को पूरा करने के लिए न्यायिक बुनियादी ढांचे को खत्म नहीं किया गया है.’

रमन्ना ने कहा ‘हम अपनी अदालतों को समावेशी और सुलभ बनाने में बहुत पीछे हैं. अगर हम इस पर तुरंत ध्यान नहीं देते हैं तो न्याय तक पहुंच का संवैधानिक आदर्श असफल हो जाएगा.’

सीजेआई ने नए हाई कोर्ट कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया.

सीजेआई राम अपनी पत्नी शिवमाला के साथ घाटी का दौरा कर रहे थे. अपने भाषण में उन्होंने कश्मीर की खूबसूरती और लोगों से मिले प्यार की सराहना की. कवि रिफत सरफरोश के शब्दों को दोहराते हुए उन्होंने कहा ‘यह खिताए कश्मीर है, जन्नत की एक तस्वीर, इंसानियत की दास्तान, हर जर्रे में तहरीर.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘जम्मू और कश्मीर तीन महान धर्मों – हिंदू, बौद्ध और इस्लाम का संगम है. यह संगम है जो हमारी बहुलता के केंद्र में है जिसे बनाए रखने की जरुरत है.’

दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर प्रवीण जैन ने सीजेआई की हाल की घाटी की यात्रा की तस्वीरें खींची हैं.

Chief Justice of India N. V. Ramana walks towards the Royal Springs Golf Course in Srinagar with wife Sivamala | Photo: Praveen Jain | ThePrint
भारत के सीजेआई एन वी रमन्ना पत्नी शिवमाला के साथ श्रीनगर में रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स में चलते हुए | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
The CJI playing golf | Photo: Praveen Jain | ThePrint
गोल्फ खेलते हुए सीजेआई | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
CJI N. V. Ramana and his wife Sivamala, sit under the chinar tree in Srinagar, under which Mahatma Gandhi had once sat with Maharaja Hari Singh in 1945 | Photo: Praveen Jain | ThePrint
सीजेआई एन वी रमन्ना और उनकी पत्नी शिवमाला श्रीनगर में चिनार के पेड़ के नीचे बैठे हुए. इस पेड़ के नीचे महात्मा गांधी एक बार 1945 में महाराजा हरि सिंह के साथ बैठे थे | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
The CJI in conversation with his wife in the shade of the chinar | Photo: Praveen Jain | ThePrint
चिनार की छांव में अपनी पत्नी के साथ बातचीत करते हुए सीजेआई | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Chief Justice of India N. V. Ramana shoots a video on the premises of The Lalit hotel in Srinagar | Photo: Praveen Jain | ThePrint
सीजेआई एन वी रमन्ना ने श्रीनगर में दि ललित होटल के परिसर में एक वीडियो शूट करते हुए | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
CJI Ramana and his wife Sivamala at The Lalit hotel in Srinagar | Photo: Praveen Jain | ThePrint
सीजेआई और उनकी पत्नी शिवमाला श्रीनगर के दि ललित होटल में | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
CJI Ramana at the Royal Springs Golf Course in Srinagar | Photo: Praveen Jain | ThePrint
श्रीनगर में रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स में सीजेआई | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
CJI Ramana, with wife Sivamala, inside The Lalit | Photo: Praveen Jain | ThePrint
सीजेआई और उनकी पत्नी शिवमाला श्रीनगर के दि ललित होटल में एक साथ | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

CJI Ramana and his wife Sivamala look at the making of Kashmiri carpets in Srinagar | Photo: Praveen Jain | ThePrint

CJI Ramana and his wife sit amidst Kashmiri carpets in Srinagar | Photo: Praveen Jain | ThePrint
सीजेआई और उनकी पत्नी शिवमाला श्रीनगर में कश्मीरी कालीन बनते हुए देख रहे हैं | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
The CJI and his wife inside The Lalit, Srinagar | Photo: Praveen Jain | ThePrint
सीजेआई और उनकी पत्नी शिवमाला श्रीनगर के दि ललित होटल में एक साथ | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
CJI Ramana and his wife, Sivamala, on the way to Vaishno Devi temple | Photo: Praveen Jain | ThePrint
सीजेआई और उनकी पत्नी, शिवमला, वैष्णो देवी मंदिर जाते हुए | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
The CJI and his wife at Vaishno Devi | Photo: Praveen Jain | ThePrint
सीजेआई और उनकी पत्नी वैष्णो देवी मंदिर में एक साथ | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
CJI Ramana plants a tree during the foundation stone laying of the new high court complex in Srinagar | Photo: Praveen Jain | ThePrint
सीजेआई रमन्ना, श्रीनगर में नए हाई कोर्ट कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखने के दौरान एक पेड़ लगते हुए | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

(इस फोटो गैलरी को अंग्रजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments