नई दिल्ली: बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन और केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, भारत सरकार के सहयोग से ‘अखिल भारतीय अर्धसैनिक सेवा संगीत, नृत्य और नाटक प्रतियोगिता 2024-25’ का भव्य आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम, राजवंशी नगर में हुआ, जहां अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को रंगीन बना दिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने किया. इस अवसर पर बिहार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार और वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. इसके बाद विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर सांस्कृतिक झांकी प्रस्तुत की. सबसे पहले भुवनेश्वर की टीम मंच से गुजरी, इसके बाद छत्तीसगढ़, सेंट्रल सेक्रेटेरियट और दिल्ली-एनसीआर की टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसी क्रम में अन्य राज्यों की टीमों ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुति दी.
इसके बाद पुस्तक विमोचन किया गया और अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए. विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बिहार का समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास है और यह गर्व की बात है कि इतने बड़े पैमाने पर कलाकार विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जहां उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है, और प्रतिभागियों से बिहार की सकारात्मक छवि देशभर में पहुंचाने की अपील की.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भागीदारी सराहनीय है और इस आयोजन में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता है.
इसके बाद मुंबई, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात की टीमों ने अपने पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
यह भी पढ़ें: प्रकृति लम्साल की आत्महत्या के बाद KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाल के छात्रों ने कहा — ‘माफी काफी नहीं’