लखनऊ: कानपुर के बहुचर्चित विकास दुबे कांड की तरह ही यूपी के कासगंज में बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया जब वे अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी. इस हमले में एक सिपाही की जान चली गई और एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया.
दरअसल मंगलवार शाम जिले के सिढ़पुरा थाना इलाके के गांव नगला धीमर में अवैध शराब के मामले मेंं दरोगा अशोक कुमार व सिपाही देवेंद्र नोटिस तामिल करने पहुंचे जहां उन पर हमला हो गया. बदमाशों ने सिपाही को पीट-पीटकर मार डाला तो वहीं दरोगा की वर्दी उतरवाकर बुरी तरह पीटा.
दरोगा और सिपाही को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन सिपाही की मौत हो गई और दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है.
एडीजी आगरा अजय आनंद ने मीडिया को बताया, ‘सिढ़पुरा इलाके के एक गांव में जहरीली शराब के मामले में दरोगा और सिपाही समन तामील कराने गए थे जहां पर शराब माफिया ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें सिपाही देवेंद्र सिंह शहीद हो गए. दरोगा गंभीर रूप से घायल हैं. उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमलावरों की तलाश की जा रही है. दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.’
वहीं कासगंज के डीएम सीपी सिंह ने बताया कि इस घटना में सिपाही देवेंद्र की जान चली गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से 50 लाख के मुआवजे व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की गई है.
सीएम ऑफिस से मीडिया को जानकारी दी गई कि इस मामले में योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग की है.
ये वायरल वीडियो यूपी के कासगंज का है जहां शराब माफ़िया को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला हो गया. इस दौरान एक सिपाही की मौत भी हो गई. https://t.co/9fRDxxFr7r pic.twitter.com/V6PsGv1mMK
— Prashant Srivastava (@Prashantps100) February 9, 2021
पुलिस से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, पुलिसकर्मी जहरीली शराब के मामले में कुर्की पूर्व नोटिस चस्पा करने गए थे. वे बाइक से वहां गए थे. वहां दोनों को शराब माफियाओं द्वारा बंधक बना लिया गया और खूब पीटा गया. सूचना मिलने पर दूसरे थानों से पुलिस वहां पहुंची.
मौके से शराब की भट्टी का सामान बिखरा पड़ा मिला है. फिलहाल पुलिस को अपराधियों की तलाश है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा को घटनास्थल से बचाकर लाया जा रहा है. इससे यूपी पुलिस की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पश्चिमी यूपी में कांग्रेस शुरू करेगी ‘जय जवान, जय किसान’ अभियान, प्रियंका करेंगी दर्जनभर सभाएं