scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशUP में PM मोदी ने निवेशकों से कहा- बदल गई है मेरी काशी, समय निकालकर देखकर आइए

UP में PM मोदी ने निवेशकों से कहा- बदल गई है मेरी काशी, समय निकालकर देखकर आइए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया के डिजिटल ट्रांजेक्शन का करीब 40 प्रतिशत भारत में हो रहा है. उन्होंने कहा, 'किसी भी हिंदुस्तानी को गर्व होगा. जिस भारत को लोग अनपढ़ बताते हैं, वो भारत ये कमाल कर रहा है.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शिलान्यास किया. इसके तहत राज्य में 80 हजार करोड़ रुपए से अधिक की 1406 परियोजनाओं की शुरुआत हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा निवेशकों ने उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा किया है. उन्होंने कहा, ‘आपके सपनों और संकल्पों को नई ऊंचाई, नई उड़ान देने का सामर्थ्य उत्तर प्रदेश के नौजवानों में है.’

पीएम मोदी ने निवेशकों से काशी देखने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘काशी का सांसद हूं, एक सांसद के नाते मैं ये लोभ छोड़ नहीं सकता, मोह छोड़ नहीं सकता. आप लोघ बहुत व्यस्त होते हैं परंतु कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए. काशी बहुत बदल गई है.’

उन्होंने कहा, ‘बीते साल दुनिया के 100 से अधिक देशों से, 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड एफडीआई आया है…हम जी20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से विकास कर रहे हैं. आज भारत ग्लोबल रिटेल इंडेक्स में दूसरे नंबर पर है. भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता वाला देश है.’

प्रधानमंत्री नने कहा, ‘हमने अपने सुधारों से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मज़बूती देने का काम किया है. वन नेशन वन टैक्स जीएसटी हो, वन नेशन वन ग्रिड हो, वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड हो, वन नेशन वन राशन कार्ड हो, ये प्रयास हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब हैं.’

उन्होंने कहा, ‘भारत में आज डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर जितना जोर दिया जा रहा है, उतना पहले कभी नहीं किया गया. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हमने बड़ी हिम्मत के साथ निर्णय लिया है, हमने 300 चीजें चिह्नित की हैं और निर्णय किया है कि ये 300 चीजें अब विदेश से नहीं आएंगी.’


यह भी पढ़ें: ‘पहले कहीं कोई समस्या नहीं थी’; औरंगजेब के मकबरे के केयरटेकर ने कहा- ओवैसी के दौरे से तनाव भड़का


डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया के डिजिटल ट्रांजेक्शन का करीब 40 प्रतिशत भारत में हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘किसी भी हिंदुस्तानी को गर्व होगा. जिस भारत को लोग अनपढ़ बताते हैं, वो भारत ये कमाल कर रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘2014 में हमारे देश में सिर्फ 6.5 करोड़ ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर थे, आज इसकी संख्या 78 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है. 2014 में 1जीबी डेटा करीब 200 रुपये का पड़ता था, आज इसकी कीमत घटकर 11-12 रुपये हो गई है.’

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘2018 में प्रथम इन्वेस्टर समिट के समय हमें 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे. जिसमें से 5 वर्षों के दौरान 3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव को जमीनी स्तर पर उतारने में हमें मदद मिली.’

उन्होंने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश के इस तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ रुपये की लागत से नई परियोजनाओं के कार्य को आगे बढ़ाने के दृश्य से ये कार्यक्रम यहां प्रारंभ हो रहा है.’

इन परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध क्षेत्र, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं.

इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हुए, जिसमें अडाणी समूह के गौतम अडानी, आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, हीरानंदानी समूह के निरंजन हीरानंदानी शामिल थे.

गौरतलब है कि 21-22 फरवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश निवेश सम्मेलन 2018 का आयोजन किया गया था, जबकि पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई 2018 को और दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई 2019 को आयोजित किया गया था.


यह भी पढ़ें: उदारवादी तय करें, BJP के कारण समान नागरिक संहिता का विरोध करेंगे या धर्मनिरपेक्षता का समर्थन


 

share & View comments