scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशशिमला बैठक में कांग्रेस के दो गुटों ने अपने-अपने नेता के पक्ष में नारे लगाये

शिमला बैठक में कांग्रेस के दो गुटों ने अपने-अपने नेता के पक्ष में नारे लगाये

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

शिमला, 22 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई में शुक्रवार को एक पार्टी बैठक में गुटबाजी तब खुलकर सामने आ गई, जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समर्थकों ने उनके समर्थन में नारे लगाए।

हिमाचल प्रदेश इकाई के पार्टी मामलों की प्रभारी सांसद रजनी पाटिल की मौजूदगी में लगभग 10 मिनट तक नारेबाजी होती रही, हालांकि मुख्यमंत्री ने अपने समर्थकों से शांत रहने को कहा।

पार्टी के ‘‘वोट चोर, कुर्सी छोड़’’ अभियान के लिए समर्थन जुटाने हेतु पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में यह गुटबाजी दिखी। यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा कथित रूप से की गयी चुनावी धांधलियों के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थी।

बैठक की अध्यक्षता करने वाली पाटिल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक इमारत में 5,000 मतदाताओं और शून्य क्रमांक वाले घरों में 1,500 वोटों के पंजीकृत होने के सबूत पेश किए हैं।

बैठक के दौरान, शिमला की जीवनरेखा कही जाने वाली सर्कुलर रोड (कार्ट रोड) पर यातायात ठप हो गया, क्योंकि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में जमा हो गए।

सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लगभग दो किलोमीटर तक यातायात ठप रहा।

मुख्य सड़क पर ‘नो-पार्किंग जोन’ में खड़े वीआईपी वाहनों ने स्थिति को और बिगाड़ दिया।

एक महिला ने कहा, ‘‘आम आदमी की खातिर राजनीतिक दल प्रदर्शन करते हैं लेकिन आम आदमी को ही परेशानी में डाल देते हैं, यह रवैया ठीक नहीं है।’’

वह चौथी कक्षा में पढ़ने वाले अपने बेटे को स्कूल से लाने जा रही थीं और उन्हें देर हो रही थी।

इससे पहले, अभियान की रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान, राज्य में संगठन के पुनर्गठन की मांग उठाई गई।

पिछले साल छह नवंबर को, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ज़िला और ब्लॉक इकाइयों को भंग कर दिया था। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह अपने पद पर बनी रहीं।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments