पुणे, 21 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि पवार परिवार में राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इनका असर निजी रिश्तों पर कभी नहीं पड़ा है।
शरद पवार और उनसे अलग हुए उनके भतीजे एवं राकांपा प्रमुख अजित पवार के बीच पिछले दो सप्ताह में हुई तीन मुलाकातों ने उनके राजनीतिक रूप से फिर से साथ आने को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं।
सोमवार को दोनों ने पुणे में कृषि और चीनी उद्योग में कृत्रिम मेधा (एआई) के उपयोग पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की।
यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों धड़े फिर से एक हो सकते हैं सुले ने कहा, ‘‘पवार परिवार कभी अलग नहीं हुआ। सभी भाई-बहन हमारे पूर्वजों द्वारा सिखाए गए मूल्यों के साथ पले बढ़े हैं। हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमने उससे अपने निजी संबंधों को कभी भी प्रभावित नहीं होने दिया।’’
भाषा
खारी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.