scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशभोपाल के हमीदिया अस्पताल की मोर्चरी में चूहों ने कुतरे शव के कान, एक महीने में ऐसा दूसरा मामला

भोपाल के हमीदिया अस्पताल की मोर्चरी में चूहों ने कुतरे शव के कान, एक महीने में ऐसा दूसरा मामला

इससे पहले जनवरी में सागर में चूहों ने शव की आंख कुतर दी थी और इस महीने की शुरुआत में विदिशा में शव की नाक कुतरने का मामला सामने आया था.

Text Size:

नई दिल्ली: भोपाल के एक अस्पताल के मोर्चरी में रखे एक शव को कथित तौर पर चूहों द्वारा कुतरने का मामला सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के परवलिया निवासी बीआर सिंह (50) की सोमवार को मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों ने शव को रातभर के लिए हमीदिया अस्पताल के डीप फ्रीज़र में रखवाया था. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब वह शव लेने पहुंचे तो पाया कि दोनों कानों से खून निकल रहा था.

परिजनों ने इस घटना को लेकर आपत्ति जताई और खूब हंगामा किया है. हालांकि, मामला सामने आने के बाद मेडिकल एजुकेशन मंत्री विश्वास सांरग ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

मंत्री ने कहा, ‘‘जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच पूरी होने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन आगे इस तरह की घटनाएं न हों इसके लिए मॉड्यूलर शव गृह बनवाए जाएंगे.’’

उक्त मामले के संबंध में अस्पताल प्रशासन से शिकायत करने पर उन्होंने भी चूहों से परेशानी की बात को स्वीकार की है. बताया गया कि अस्पताल की मोर्चरी में 20 डीप फ्रीजर हैं. इनमें से कई बहुत पुराने हैं, जिनके गेट भी ठीक से बंद नहीं होते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गौरतलब है कि यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है.

खबरों के मुताबिक, इससे पहले जनवरी में सागर में चूहों ने शव की आंख कुतर दी थी और इस महीने की शुरुआत में विदिशा में शव की नाक कुतरने का मामला सामने आया था.

विदिशा में 78 साल के बुजुर्ग को रोड पर टहलते समय तेज़ रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था जिसकी वजह से उनके शव को मोर्चरी में रखवाया गया. सुबह परिजन शव को लेने पहुंचे तो पाया कि शव की नाक को चूहों ने कुतर दिया था.

वहीं, जनवरी के महीने में सागर के जिला अस्पताल स्थित शव गृह से एक अज्ञात लाश की आंख गायब हो गई थी. जांच में पता चला कि चूहों ने शव की आंख को कुतर दिया था.


यह भी पढ़ें: जापान में 2 मेल चूहे बने बायोलॉजिकल पिता – ह्यूमन पर अगला प्रयोग, दो पुरुषों के भी हो सकेंगे बच्चे


 

share & View comments