नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों से संकेत मिला है कि हरियाणा में कांग्रेस आगे है तथा जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ उसका कड़ा मुकाबला चल रहा है।
शुरूआती डाक मतपत्र के रुझानों के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस 24 सीटों पर और भाजपा 19 सीटों पर आगे है, जबकि दो सीटों पर ‘अन्य’ आगे है।
टीवी चैनलों की खबरों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस – नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन और भाजपा आठ-आठ सीटों के साथ बराबरी पर हैं, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) फिलहाल किसी भी सीट पर आगे नहीं है।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है।
मतगणना के ये शुरुआती रुझान हैं और अंतिम परिणाम इससे अलग हो सकते हैं।
भाषा यासिर सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.