सुलतानपुर (उप्र), नौ मार्च (भाषा) सुलतानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में वाराणसी-सुलतानपुर मार्ग पर एक कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, लंभुआ थाने के भदैंया गांव निवासी नंदलाल धुरिया अपनी पत्नी प्रमिला धुरिया (48) के साथ बाइक से लंभुआ जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि भदैंया के बजरंग ढाबा के पास राजमार्ग के अवैध कट पर पहुंचते ही पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्रमिला को मृत घोषित कर दिया। नंदलाल का इलाज जारी है।
लंभुआ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है। उन्होंने कहा कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.